मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महर्षि महेश योगी वैदिक विवि की परीक्षाओं में खुलेआम कराई जा रही है नकल, देखें वीडियो - dewas news

महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए एग्जामिनेशन सेंटर सुभाष चंद्र बोस हायर सेकंडरी स्कूल को बनाया गया था, जहां खुलेआम विद्यार्थियों को सामूहिक नकल कराई जा रही थी. इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.

जिला प्रशासन ने कार्रवाई की

By

Published : Jul 30, 2019, 4:59 PM IST


देवास। खातेगांव के कन्नौद विकासखंड के सतवास में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है. यहां के सुभाष चंद्र बोस हायर सेकंडरी स्कूल में महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन इसमें धड़ल्ले से नकल की जा रही है. कन्नौद एसडीएम शोभाराम सोलंकी को जानकारी मिली कि केंद्राध्यक्ष और स्कूल प्राचार्य की सांठगांठ से सामूहिक नकल कराई जा रही है.

खबर मिलने पर एसडीएम शोभाराम सोलंकी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सतवास के प्रभारी तहसीलदार आशीष सोनानिया, नायब तहसीलदार नवीनचंद्र कुम्भकार और कन्नौद नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल की एक टीम गठित की. जब टीम परीक्षा केंद्र पर पहुंची, तो वहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी सामूहिक नकल करते हुए पाए गए.तहसीलदार नवीनचंद्र कुम्भकार ने बताया कि परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर पंचनामा बनाया गया है, जो अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद को भेजा जाएगा. परीक्षा केंद्र पर महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय की एमए अंग्रेजी, एमए संस्कृत और एमए हिंदी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं संचालित हो रही थीं, जिसमें मौके पर 21 परीक्षार्थी परीक्षा देते पाए गए. इनमें से 68 विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज है, साथ ही विश्वविधालय के निर्धारित समय के बाद भी परीक्षा ली जा रही थी. परीक्षा कक्ष से भारी मात्रा में नकल की सामग्री भी जब्त की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details