देवास। जिले में वन अमले ने छापामार कार्रवाई की. जिसमें 114 नग सागौन की अवैध सिल्लियां और फर्नीचर जब्त किए गए. सामान की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है.
वन अमले की छापामार कार्रवाई, हजारों का सागौन किया गया जब्त - कन्नौद वन परिक्षेत्र अधिकारी जेडी उपाध्याय
देवास। जिले में वन अमले की छापामार कार्रवाई की. जिसमें 114 नग सागौन की अवैध सिल्लियां और फर्नीचर जब्त किए. सामान की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है.
छापामार कार्रवाई
छापामार कार्रवाई
कन्नौद वन परिक्षेत्र अधिकारी जेडी उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर ननासा गांव में रामौतार मालवीय के यहां वन विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान सागौन के सोफा, पलंग और फर्नीचर के 114 नग अवैध सिल्लियां जब्त की. जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है. वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, जब्त सिल्लियों को जंजालखेड़ी डिपो पर रखी गई है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:42 AM IST