देवास। जिले के खातेगांव क्षेत्र के जंगल पर लकड़ी माफियाओ की नजर हमेशा बनी रहती है. मौका मिलते ही सागौन के विशालकाय पेड़ों को काटने में माफिया जरा भी देर नहीं करते हैं. मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पानीगांव वनपरिक्षेत्र के अमले ने छापामार कार्रवाई कर सागौन की अवैध सिल्लियां जब्त की हैं.
वन अमले ने जब्त की सागोन की सिल्लियां, मामला दर्ज - dewas
पानीगांव वनपरिक्षेत्र के अमले ने छापामार कार्रवाई कर सागौन की अवैध सिल्लियां जब्त की हैं. आरोपी इमरत खान के घर पर एक टीम ने दबिश दी थी, जहां से 4 नग सागौन की अवैध सिल्लियां जब्त कीं, जिसकी कीमत 9 हजार 832 रुपये है. पढ़िए पूरी खबर...
पानीगांव वन परिक्षेत्र अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली कि गुड़बेल में इमरत खान के घर सागौन की अवैध सिल्लियां रखी हुई हैं. सूचना मिलते ही डीएफओ पीएन मिश्रा के निर्देशन और एसडीओ एके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में डीएस चौहान वन परिक्षेत्र अधिकारी पानीगांव ने एक टीम गठित की. जिसमें डिप्टी रेंजर बीएस इवने, कमल किशोर, जयनारायण धूर्वे, सुराजलाल, वन रक्षक विनोद कुमार, तूफानसिंह, जुगल पाटीदार, पवन जाट, मुकेश आदि मौजूद थे.
इस टीम ने आरोपी के घर दबिश देकर 4 नग सागौन की अवैध सिल्लियां जब्त कीं, जिसकी कीमत 9 हजार 832 रुपये है. साथ ही एक कटर मशीन जिसकी कीमत 2 हजार 500 रुपये है, उसे भी जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.