मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास पहुंचे वन मंत्री विजय शाह, 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों से की मुलाकात - Students meet girl students

सोमवार को देवास पहुंचे वन मंत्री ने 12वीं की कक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही मीडिया से चर्चा भी की.

Forest minister reached Devas to meet toppers
देवास पहुंचे वनमंत्री ने की टॉपर्स से मुलाकात

By

Published : Jul 28, 2020, 4:28 PM IST

देवास। सोमवार को प्रदेश के कैबिनेट और वन मंत्री विजय शाह देवास पहुंचे. जहां कलेक्टर कार्यालय में आयोजित ऑनलाइन मीटिंग में भाग लिया. इस दौरान प्रदेश की 12वीं की परीक्षा में जिले के मेरिट लिस्ट के छात्र-छात्राओं से भी मुलाकात की.

वन मंत्री विजय शाह ने 12वीं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात कर पुष्प माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए उनका हौसला बढ़ाया. मीडिया से चर्चा करते उन्होंने कहा कि प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मध्यप्रदेश को मिला है. यह हमारे वन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए गर्व की बात है. हमारी सरकार लगातार पर्यावरण बचाने, अवैध कटाई को पूण रूप से रोकने के प्रयास करवाएगी. वहीं जल, जंगल और जमीन को लेकर सुखद वातावरण बनाने का पूरा प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details