देवास। कन्नौद वन विभाग की टीम ने खातेगांव में खैर की लकड़ी से भरे एक ट्रक को जब्त कर चार आरोपियों का गिरफ्तार किया है. जिनसे करीब 2 लाख रुपए नकद भी बरामद किया गया है. चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
लाखों की लकड़ी के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, दो लाख रूपए नकद बरामद - खैर की लकड़ी की तस्करी
देवास जिले की खातेगांव तहसील में वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी की तस्करी करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि आरोपी खिवनी सेंचुरी से खैर की लकड़ी काटकर ट्रक में भरकर ले जा रहे थे. इस दौरान वन विभाग को मुखबिर से इन तस्करों के बारे में पता चल गया. वन विभाग की टीम तड़के आष्टा-शाजापुर हाइवे पर पहुंची और घेराबंदी कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया.
खिवनी अभ्यारण्य अधीक्षक पीसी दायमा ने बताया कि चारो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जब्त की गई लकड़ी की कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में किसी बड़े गिरोह का खुलासा होने की आशंका है.