देवास। वन विभाग की टीम ने दर्लभ प्रजाति के एक सांप के साथ एक आरोपी को पकड़ा है, जिसपर नाहर दरवाजा थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है,रेंजर जयवीर सिंह के मुताबिक सांप की लंबाई 110 सेंटीमीटर है, वहीं उसका वजन 120 ग्राम बताया जा रहा है.
दो मुंह वाले सांप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग ने की कार्रवाई - dewas news update
नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक दो मुंह वाला सांप जब्त किया गया है, सांप की लंबाई 110 सेंटीमीटर बताई जा रही है.
दो मुंह वाले सांप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक आरोपी भादल का रहने वाला बताया जा रहा है, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया है. इस दो मुंह के सांप को रेड सेंड बोआ के नाम से जाना जाता है और इस प्रजाति का सांप अमूमन तांत्रिक क्रियाओं के लिए काम में आता है.
जानकारों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत कई करोड़ रुपए तक हो सकती है, आसपास के इलाकों में और भी रेड सेंड बोआ जैसे सांप हो सकते हैं.
Last Updated : Sep 24, 2020, 10:09 PM IST