देवास। प्रदेश के इंदौर में 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हॉलैंड से शामिल होने आए प्रवासी भारतीय सदस्यों का एक दल देवास पहुंचा.देवास में प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता से मुलाकात कर देवास में प्लांट स्थापित करने की बात कही. जिसमें करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से कोल्ड स्टोरेज और एग्रीकल्चर फूड्स प्रोडक्ट पार्क के लिए आर्गेनिक प्लांट को स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए राजोदा जेल रोड़ पर जमीन भी खरीदी गई है. (Rajendra tiwari of holland lands final)
बगैर कैमिकल वाले प्रोडक्ट के कोल्ड स्टोरेज खोलेंगेःराजेंद्र तिवारी ने बताया कि हम लोग हॉलैंड से आए है. हम लोगों की वहां कंपनी है और हम लोग अब इंडिया में आएंगे एग्रीफूड्स का व्यापार करने के लिए. तकनीक से एग्रीफूड्स प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट करेंगे. आर्गेनिक प्रोडक्ट्स यानी बिना कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स को लेकर हम लोग कोल्ड स्टोरेज खोलेंगे. उसकी एप्लीकेशन (एप) बनाएंगे और ट्रेडिंग में उसका इस्तेमाल करेंग. जिसे देखकर किसान व जर्मनी, हॉलैंड दूसरे देशों में लोग एप के माध्यम से एक्सपोर्ट कर ट्रेडिंग कर सकेंगे. यहां हम लोग बेस बनाएंगे. हम लोगों के देश में आर्गेनिक प्रोडक्ट्स की शार्टेज है. वहां ऐसे आर्गेनिक प्रोडक्ट्स डिमांड है. (will open cold storage without chemical products)