मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में कोल्ड स्टोरेज के साथ बनेगा फूड्स पार्क, हॉलैंड के राजेंद्र तिवारी ने फाइनल की जमीन - हॉलैंड के राजेंद्र तिवारी ने फाइनल की जमीन

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट का असर मध्यप्रदेश में दिखना शुरु हो गया है. भारतीय मूल के हॉलैंड निवासी राजेंद्र तिवारी देवास में आर्गेनिक प्रोडक्ट के लिए खोलेंगे कोल्ड स्टोरेज. इसके साथ ही फूड्स पार्क भी स्थापित होगा.प्रवासी भारतीय ने देवास में प्रोजेक्ट के लिए जमीन भी फाइनल कर ली है. उन्होंने आज देवास कलेक्टर से भी इस संबंध में मुलाकात की थी.(Foods park to be built with cold storage in dewas)

Foods park to be built with cold storage in dewas
देवास में कोल्ड स्टोरेज के साथ बनेगा फूड्स पार्क

By

Published : Jan 11, 2023, 5:31 PM IST

देवास में कोल्ड स्टोरेज के साथ बनेगा फूड्स पार्क

देवास। प्रदेश के इंदौर में 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हॉलैंड से शामिल होने आए प्रवासी भारतीय सदस्यों का एक दल देवास पहुंचा.देवास में प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता से मुलाकात कर देवास में प्लांट स्थापित करने की बात कही. जिसमें करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से कोल्ड स्टोरेज और एग्रीकल्चर फूड्स प्रोडक्ट पार्क के लिए आर्गेनिक प्लांट को स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए राजोदा जेल रोड़ पर जमीन भी खरीदी गई है. (Rajendra tiwari of holland lands final)

बगैर कैमिकल वाले प्रोडक्ट के कोल्ड स्टोरेज खोलेंगेःराजेंद्र तिवारी ने बताया कि हम लोग हॉलैंड से आए है. हम लोगों की वहां कंपनी है और हम लोग अब इंडिया में आएंगे एग्रीफूड्स का व्यापार करने के लिए. तकनीक से एग्रीफूड्स प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट करेंगे. आर्गेनिक प्रोडक्ट्स यानी बिना कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स को लेकर हम लोग कोल्ड स्टोरेज खोलेंगे. उसकी एप्लीकेशन (एप) बनाएंगे और ट्रेडिंग में उसका इस्तेमाल करेंग. जिसे देखकर किसान व जर्मनी, हॉलैंड दूसरे देशों में लोग एप के माध्यम से एक्सपोर्ट कर ट्रेडिंग कर सकेंगे. यहां हम लोग बेस बनाएंगे. हम लोगों के देश में आर्गेनिक प्रोडक्ट्स की शार्टेज है. वहां ऐसे आर्गेनिक प्रोडक्ट्स डिमांड है. (will open cold storage without chemical products)

NRI Sammelan में हिस्सा लेने पहुंचे अमेरिका में रहने वाले उद्योगपति, MP में निवेश करने की जताई इच्छा

मई या जून तक यह यूनिट शुरु हो जाएगीः इस संबंध में कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि हालैंड से आए राजेंद्र तिवारी, जो हमारे भारतीय मूल के ही व्यक्ति है, वह हांलैड में रहते है. वह देवास में कोल्ड स्टोरज और एग्रीकल्चर फूड्स प्रोडक्ट की यूनिट स्थापित करना चाहते है. उसी के संबंध में वह मुलाकात करने आए थे. उनकी प्लानिंग यही है कि यहां से रॉ मटेरियल लेकर कैसे उसको सेमीफिनिश करके बिजनेस टू बिजनेस और प्रमोट किया जाए. इन प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करके उनके अच्छे दाम प्राप्त किए जाए. उनकी जो प्लानिंग है उसके हिसाब से मई या जून 2023 तक यह कार्य पूरा हो जाएगा और यूनिट शुरु हो जाएगी. (will open cold storage without chemical products)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details