मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

त्योहार से पहले एक्शन में खाद्य विभाग, कई दुकानों पर की छापेमारी - देवास में खाद्य विभाग की कार्रवाई

त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग की सक्रियता बढ़ गई है, बीते दिन देवास के टोंक खुर्द और चिड़ावद में विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर जांच के लिए मिठाई और दूध का नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया है.

food department's raids in dewas

By

Published : Aug 11, 2019, 6:55 AM IST

देवास। त्योहारों के मद्देनजर कलेक्टर के निर्देशानुसार टोंक खुर्द और चिड़ावद में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. अचानक पहुंची टीम ने कई दुकानों में छापेमारी की और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई करते हुए डेयरी और मिठाई की दुकानों से सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं.

त्यौहार से पहले जगा खाद्य विभाग

विभाग की टीम ने चिड़ावद में दूध डेयरी पर छापामार कार्रवाई करते हुए सेम्पल लेकर उसे जांच के लिए भोपाल भेज दिया है. इसके अलावा टोंक खुर्द के माधवगंज स्थित करीब आधा दर्जन मावा और मिठाइयों के दुकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की है.

वहीं खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई की खबर मिलते ही कई कारोबारी अपनी दुकान बंद कर भाग गए. इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ नायाब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details