मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सौरभ डेयरी प्लांट पर खाद्य विभाग का छापा, 2 हजार 960 किलो घी जब्त - सौरभ डेयरी प्लांट पर खाद्य विभाग का छापा

देवास शहर में नकली घी बेचने की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार और खाद्य विभाग की टीम ने सौरभ डेयरी प्लांट पर छापा मारा और यहां बनने वाले घी सहित अन्य उत्पादो के सैंपल लेते हुए 2 हजार 960 किलो घी जब्त किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Food department's action on fake ghee in dewas
नकली घी पर खाद्य विभाग की कार्रवाई

By

Published : Oct 2, 2020, 8:42 PM IST

देवास। शहर के बिलावली स्थित सौरभ डेयरी प्लांट पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा और 2 हजार 960 kg घी जब्त किया है. विभाग की लगातार नकली घी बनाने की शिकायत मिल रही थी. शुक्रवार को शिकायत मिलने पर तत्काल नायब तहसीलदार पूनम तोमर और खाद्य विभाग की टीम सौरभ डेयरी प्लांट पहुंची और जांच पड़ताल शुरू करते हुए डेयरी प्लांट में बनने वाले घी सहित अन्य उत्पादो के सैंपल लिए और 2960 किलो घी जब्त कर लिया है.

सौरभ डेयरी प्लांट पर खाद्य विभाग का छापा

इस कार्रवाई के दौरान सौरभ डेयरी प्लांट के मैनेजर, सुपरस्टार व अन्य जिमेदार लोग भी मौजूद रहे. सौरभ डेयरी प्लांट में दूध, घी, लस्सी, श्रीखन्ड, पेड़े व अन्य उत्पादों को बनाया जाता है. ग्राहक आय दिन सौरभ डेयरी प्लांट के घी के नकली होने की शिकायत जिला प्रशासन से कर रहे थे. लिहाजा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details