मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में मानसून ने दी दस्तक, इंदौर और देवास हुए बारिश से तरबतर - Indore

प्रदेश में अचानक मौसम ने करवट ली. कई जिलों में जमकर बारिश हुई, इनमें इंदौर और देवास भी शामिल हैं. वहीं बारिश ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी.

बारिश में भरे नाले

By

Published : Jun 25, 2019, 9:36 AM IST

इंदौर/देवास। देश के कई राज्यों में मानसूम ने दस्तक दे दी है. जहां बारिश लोगों को गर्मी से निजात दिला रही है, वहीं परेशानियों का सबब भी बन रही है. इंदौर में भी सोमवार शाम को तेज बारिश होने से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

घरों में भरा पानी

देवास में खुली प्रशासन की पोल
देवास जिले के खातेगांव-कन्नौद तहसील के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. कन्नौद तहसील के कुसमानिया-बिजवाड मार्ग स्थित गांव सेतीखेड़ा के ऊपरी हिस्से में बारिश तेज होने से नदी-नाले उफान पर आ गए. बता दें कि मानसून की पहली बारिश में ही प्रशासन की तैयारियों की पोल खुल गई है.

बारिश में परेशान हुए लोग


⦁ अचानक बदला मौसम
⦁ डेढ़ घंटे तक जमकर हुई बारिश
⦁ लोगों के चेहरे खिले
⦁ परेशानी का कारण भी बनी बारिश
⦁ कई क्षेत्रों में घुटनों तक भरा पानी
⦁ लोगों के घरों में घुसा पानी
⦁ यातायात में हुई परेशानी
⦁ विजय नगर क्षेत्र सहित मल्हारगंज क्षेत्र की कई कॉलोनियां हुईं प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details