मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोकशी करने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में, अन्य मामलों में भी थी तलाश - Pistol

आवारा घूमते हुए पशु को उठाकर गोकशी करने वाले पांच आरोपियों को देवास पुलिस ने गिरफतार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो इंदौर के और तीन देवास के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनसे तीन देशी पिस्टल, दो छुरे और कुछ जिंदा राउंड्स भी जब्त किए हैं.

गोकशी करने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में
गोकशी करने वाले आए पुलिस की गिरफ्त में

By

Published : Mar 17, 2021, 7:38 PM IST

देवास। देवास पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां मक्सी रोड बायपास से इंदौर की ओर जा रहे पांच आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने अपराध की टोह में घुमते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे तीन देशी पिस्टल, दो छुरे और कुछ जिंदा राउंड्स भी जब्त किए हैं.

शिवा चौधरी के भाई के मकान पर चला नगर निगम का बुलडोजर

इनमें से एक आरोपी अकील शेख पर कोतवाली थाने में तीन प्रकरण दर्ज है. पांच आरोपी में मुख्तियार अली निवासी इंदौर, फिरोज शाह निवासी देवास, अकील शेख निवासी देवास, अमन शाह निवासी देवास और माजिद अंसारी निवासी इंदौर को पुलिस ने पकड़ा है. अब इनसे अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है.

देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सब आवारा घूमते पशुओं को उठाकर गोकशी के लिए ले जाते थे. इन सबपर अलग-अलग प्रकरण भी दर्ज है. इनके साथी व अन्य लोगों की तलाश भी जारी है. सभी आरोपियों को अलग-अलग जगह से अपराध की टोह में गिरफ्तार किया गया है. जिनसे अन्य मामलों को लेकर पूछताछ की जा रही है. इनमें से एक आरोपी रीवा जिले में एक जानलेवा हमले में शामिल है. इनमें तीन आरोपी देवास और दो आरोपी इंदौर के हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details