मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खातेगांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहली मौत, मचा हड़कंप - First death from Corona Khategaon

देवास के खातेगांव में कोरोना संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया है. मरीज का इलाज इंदौर के अस्पताल में चल रहा था. जहां 5 अगस्त की रात उसकी मौत हो गई और 6 अगस्त को मरीज का अंतिम संस्कार किया गया.

dewas
dewas

By

Published : Aug 7, 2020, 12:38 PM IST

देवास। खातेगांव के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की इंदौर के एक निजी चिकित्सालय में मौत हो गई. वार्ड क्रमांक 14 में इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी की गत दिनों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, तभी से वे इंदौर में उपचार करा रहे थे. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 5 अगस्त की रात 11 बजे उनकी मौत हो गई.

खातेगांव में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. खातेगांव नगर के वार्ड क्रमांक 9 में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उक्त व्यक्ति ने 3 अगस्त को खातेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सैंपल कराया था, 6 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से उक्त व्यक्ति के घर पर बेरिकेड्स लगा दिया. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति के परिजन सहित अन्य 50 लोगों के आज सैंपल लिए गए.

वहीं अभी भी नागरिक सावधानी नहीं रखेंगे तो ऐसा लगता है कि यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जाएगा. अभी तक 18 मरीज खातेगांव नगर के निकल चुके हैं, शासन प्रशासन की लगातार समझाइश के बाद भी कई लोग शासन के नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. खातेगांव नगर के एसडीएम संतोष तिवारी, थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती, तहसीलदार राधा महंत, नगर परिषद सीएमओ आनंदी लाल वर्मा, पटवारी आशीष उपाध्याय ,राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद का अमला वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में वार्ड क्रमांक 9 वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details