देवास। हाटपिपल्या तहसील अंतर्गत मांकुण्ड फाटा पर एक मारूति वैन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. वैन चालक ने समझदारी दिखाते हुए वैन को खाली खेत में ले जाकर छोड़ दिया. जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया. हालांकि देखते ही देखते वैन आग का गोला बन गई और जलकर खाक हो गई.
शॉर्ट सर्किट से मारूति वैन में लगी आग, चालक की सूझ-बूझ से टला बड़ा हादसा - देवास न्यूज
शॉर्ट सर्किट के चलते मारूति वैन में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग से वैन जलकर खाक हो गई.
वैन में लगी आग
गनीमत ये रही कि वैन में लगी गैस किट नहीं फटी, नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी. मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, लेकिन जब तक वो मौके पर पहुंचती, तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था. समय रहते वाहन में मौजूद सभी लोग बाहर निकल गए थे. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.