मध्य प्रदेश

madhya pradesh

लकड़ी माफियाओं की सागौन के पेड़ों पर नजर, कई पेड़ों की अवैध कटाई

By

Published : Dec 22, 2019, 9:50 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 12:24 PM IST

देवास में लगातार सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है. साथ ही लकड़ी माफिया सिल्लियां बनाकर वाहन से परिवहन कर रहे हैं.

Illegal felling of teak trees
सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई

देवास। खातेगांव वन परिक्षेत्र की विक्रमपुर सबरेंज क्षेत्र के जंगल में 12 से अधिक सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है, जो विक्रमपुर-आमला के बीच स्थित कक्ष क्रमांक 259 में देखी जा रही है. इसके अलावा लकड़ी माफिया द्वारा सिल्लियां भी बनाई गई और वाहन से परिवहन किया गया.

सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई

पिछले कुछ महीनों से जंगल मे अवैध पेड़ों की कटाई होने की घटना बढ़ती जा रही है. अगर इसी तरह से जंगल मे पेड़ों की कटाई होती रही तो पर्यावरण पर असर पड़ेगा. इस मामले में रेंजर खुमान सिंह सौलंकी ने सागौन के पेड़ों की कटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Dec 22, 2019, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details