देवास। शहर के मोतीबंगला थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के साथ उसके पिता ने निर्दयता की सारी हदे पार कर दी. बेटी को जंजीरों से बांधकर पिता उसके साथ आए दिन मारपीट करता था. वहीं पीड़िता ने मौका पाकर निर्भया टीम और चाइल्ड लाइन समन्वय टीम को सूचना दी. सूचना मिलते ही तत्काल निर्भया टीम और चाइल्ड लाइन समन्वय टीम किशोरी का रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची.
पूर्व सांसद की बेटी को मारपीट कर लूटा, पेट्रोल पंप पर हुई घटना
वन स्टाप सेंटर में एडमिट किशोरी
पीड़िता के मुताबिक, उसके पिता आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे. पढ़ाई नहीं करने देते है. मजदुरी करने का दबाव बनाते है. खाना भी नहीं देते है. वहीं मामले की जानकारी लगते ही चाइल्ड लाइन समन्वय टीम और निर्भया टीम किशोरी के घर पहुंची, जहां पीड़िता का रेस्क्यू कर उसे चाइल्ड लाइन समन्वय कार्यालय लाया गया. इस दौरान चाइल्ड लाइन टीम के सदस्यों ने किशोरी की काउंसलिंग की. उसका मेडिकल प्रशिक्षण करवाया. इसके बाद उसे वन स्टाप सेंटर में एडमिट किया.