देवास। जिले में किसानों को खाद के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. दुकानों पर खाद के लिए किसान काफी लंबी-लंबी लाइनों में देखे जा रहे हैं. जिससे कभी-कभी विवाद की स्थिति भी बन जाती है. जिसको देखते हुए कृषि अधिकारी की निगरानी में किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी पूरी व्यवस्था संभाल ली है.
कृषि अधिकारी की निगरानी में किसानों को दी गई खाद - देवास न्यूज
देवास में कृषि अधिकारी ने अपनी निगरानी में किसानों को यूरिया खाद का वितरण करवाया.
किसानों को खाद का वितरण
देवास के हाटपीपल्या में निजी दुकान पर खाद के लिए अधिक भीड़ होने से कृषि अधिकारी की निगरानी में किसानों को यूरिया वितरण करवाया. वहीं कृषि अधिकारी ने बताया कि अभी प्रत्येक किसान को दो बोरी खाद दी जा रही है. और जल्द ही खाद का स्टॉक आने वाला है, जिसके बाद पर्याप्त मात्रा में खाद मिलेगी.