यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी सोसाइटियों के लगा रहे चक्कर - मध्यप्रदेश न्यूज
बागली विधानसभा क्षेत्र में यूरिया की किल्लत के चलते किसान बाजार से महंगे भाव में यूरिया खरीदने को विवश हैं क्योंकि ज्यादातर सहकारी सोसाइटी में यूरिया की आपूर्ति नहीं हो पाई है, जिसके चलते किसान इधर-उधर भटक रहे हैं.
खाद की किल्लत से किसान परेशान
देवास। विधानसभा क्षेत्र के आदिम जाति सेवा सहकारिता संस्थान उदयनगर में यूरिया की किल्लत के चलते किसान इधर-उधर भटक रहे हैं. किसान प्रतिदिन सोसाइटी में सुबह से शाम तक खाद आने का इंतजार करते रहते हैं क्योंकि सभी सोसाइटी में यूरिया खाद खत्म हो गयी है.