मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया की किल्लत से किसान परेशान, सहकारी सोसाइटियों के लगा रहे चक्कर - मध्यप्रदेश न्यूज

बागली विधानसभा क्षेत्र में यूरिया की किल्लत के चलते किसान बाजार से महंगे भाव में यूरिया खरीदने को विवश हैं क्योंकि ज्यादातर सहकारी सोसाइटी में यूरिया की आपूर्ति नहीं हो पाई है, जिसके चलते किसान इधर-उधर भटक रहे हैं.

खाद की किल्लत से किसान परेशान

By

Published : Aug 4, 2019, 3:58 PM IST

देवास। विधानसभा क्षेत्र के आदिम जाति सेवा सहकारिता संस्थान उदयनगर में यूरिया की किल्लत के चलते किसान इधर-उधर भटक रहे हैं. किसान प्रतिदिन सोसाइटी में सुबह से शाम तक खाद आने का इंतजार करते रहते हैं क्योंकि सभी सोसाइटी में यूरिया खाद खत्म हो गयी है.

यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान
वहीं, व्यापारियों द्वारा काला बाजारी किये जाने के चलते यूरिया खाद 310 से लेकर 400 रुपये तक के भाव में बेची जा रही है, जिस पर संस्था के कर्मचारी किसानों को सन्तुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे रहे हैं. हालांकि, कृषि विस्तार अधिकारी राजेश धारे उदयनगर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही संस्था में एक से दो दिन में खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details