मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसल, SDM को ज्ञापन सौंप कर की मुआवजे की मांग - Khategaon

देवास जिले के खातेगांव के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन तहत एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. किसानों की मांग है कि अधिक बारिश के वजह से खराब हुई फसलों का सर्वे करा कर, किसानों को मुआवजा दिलाया जाए.

किसानों ने एसडीएम को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 18, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Sep 18, 2019, 11:40 PM IST

देवास। जिले में लगातार बारिश की वजह से किसानों की फसले बर्बाद हो गई है. फसल खराब होने के कारण निःशुल्क खाद-बीज देने के लिए किसानों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापा है. इस दौरान किसान, भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में खातेगांव एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

किसानों ने एसडीएम को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में किसानों की मांग है कि क्षेत्र में अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का तुरंत सर्वे करवा कर मुआवजा राशि एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि दिलाई जाए. साथ ही नदी नाले के वजह से क्षेत्र की जो फसलें नष्ट हुई हैं उन्हें आरबीसी 6, 4 के तहत मुआवजा दिया जाए.

खातेगांव क्षेत्र में 52 इंच से अधिक बारिश होने के बाद क्षेत्र की सोयाबीन, मक्का और मूंग की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है. लगातार हो रही बारिश के वजह से फसलों ने खेतों में दम तोड़ दिया है.

Last Updated : Sep 18, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details