देवास। कन्नौद तहसील क्षेत्र में सोयाबीन की फसल में अफलन और पीलेपन की समस्या आ गई है, जिससे कई जगह पर पैदावार नहीं हो पा रही है. इसी संबंध में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर तहसीलदार राधा महंत को ज्ञापन सौंपा है.
देवास : सोयाबीन को लेकर किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - भारतीय किसान संघ
सोयाबीन में अफलन को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजे की मांग की गई है.
किसानों ने सौंपा ज्ञापन
ज्ञापन में कई तरह की मांग रखी गई हैं, जिसमें मौसम की बेरुखी की वजह से सोयाबीन की फसल में कीटव्यापी, पीलापन सहित तना मक्खी लगने की स्थिति पैदा हो गई है, जिसका जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होने से बच सकें.
साथ ही सरकार द्वारा घोषित वर्ष 2019-2020 में बारिश के दौरान फसलों के नुकसान की बकाया राशि भी दी जाए. सोयाबीन और मक्के की फसल की प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि 500 रुपये भी खाते में डाली जाए.
Last Updated : Aug 19, 2020, 7:50 PM IST