मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास में फ़्लाईओवर की मांग पुरी नहीं होने पर किसानों का दो दिवसीय धरना प्रदर्शन - पालनगर

देवास के पालनगर और उसके आसपास के सभी क्षेत्रों के किसानों ने फ़्लाईओवर बनाने की मांग पूरी नहीं होने पर दो दिवसीय धरना आंदोलन शुरु किया है. वहीं इसके साथ ही किसानें ने कहा की अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो कल कलेक्टर कार्यालय पर जाकर ज्ञापन देंगे और जरूरत पड़ी तो चक्काजाम भी किया जाएगा.

Farmers started two-day sit-in when flyover demand was not met
फ़्लाईओवर की मांग पुरी नहीं होने पर किसानों का दो दिवसीय धरना प्रदर्शन

By

Published : Mar 2, 2020, 1:31 AM IST

देवास। जिले के पालनगर, नागदा व आसपास के सभी क्षेत्रों के किसानों ने फ़्लाईओवर की मांग पुरी नहीं होने पर दो दिवसीय धरना आंदोलन आज से शुरू कर दिया है. वहीं किसानों व क्षेत्र वासियों ने बताया की पूर्व में भी स्थानीय मंत्री सज्जन वर्मा, विधायक मनोज चौधरी और सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया गया था, लेकिन सरकार व प्रशासन के द्वारा कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किया गया, जिसे लेकर क्षेत्र की जनता में आक्रोश है.

फ़्लाईओवर की मांग पुरी नहीं होने पर किसानों का दो दिवसीय धरना प्रदर्शन

मामले को लेकर किसान राजेन्द्र चौधरी ने बताया की पूर्व में एबी रोड पर फ्लायओवर मंजूर हुआ किया गया था. वहीं उन्होंने जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा की अगर हमारी मांगे पूरी नहीं कि जाती है तो वोट मांगने आ रहे जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने देंगे और उन्हें उल्टे पांव लौटना पड़ेगा.

वहीं बताया की फ्लाय ओवर की पालनगर चौराहा, बालगढ़ और नागदा गांव पर उसकी आवश्यकता थी और दूसरी आवश्यकता नेवरी रोड, हाटपिपलिया, नेवरी, चापड़ा पर प्रमुखता से आवश्यकता थी. उन्होनें कहा की जब भाजपा की सरकार थी, तब भी तत्कालीन मंत्री दीपक जोशी को इस बात से अवगत कराया गया था और पूर्व में भी इसी बात को लेकर कुछ किसानों ने धरना दिया था. साथ ही हमारी ओर से भी सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, मंत्री सज्जनसिंह वर्मा को भी ज्ञापन दिया गया था, जहां इस ओर किसी भी राजनेता ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते आज से धरना आंदोलन शुरू किया गया है. अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो कल कलेक्टर कार्यालय पर जाकर ज्ञापन देंगे और जरूरत पड़ी तो चक्काजाम भी किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details