मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया वितरण में कालाबाजारी को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन - देवास किसान विरोध प्रदर्शन

देवास में कृषि उपज मण्डी में यूरिया वितरण केन्द्र पर आधार लिंक मशीन बंद होने के चलते किसानों को काफी देर तक यूरिया खाद नहीं मिल पाई, जिस पर किसानों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करके विरोध प्रदर्शन किया.

Dewas Urea Distribution
देवास यूरिया वितरण

By

Published : Nov 6, 2020, 12:48 AM IST

देवास। किसानों को यूरिया खाद मिलने के लिए शासन ने आधार लिंक मशीनों से थंब लगवाकर यूरिया किसानों को उपलब्ध कराने की योजना बनाई थी. लेकिन विभागीय स्तर पर इस कार्य को सुनियोजित तरीके से नहीं कर पा रहा है, जिससे किसानों को काफी परेशानी उठाना पड़ रही है. ऐसा ही कुछ मामला सामने आया जहां स्थानीय कृषि उपज मण्डी में यूरिया वितरण केन्द्र पर आधार लिंक मशीन बंद होने के चलते किसानों को काफी देर तक यूरिया खाद नहीं मिल पाई, जिस पर किसानों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

किसान कलेक्टर कार्यालय भी गए जहां उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला. मामले की जांच के लिए तहसीलदार और अन्य विभागीय अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो खुद ही मशीन शुरू हो गई. उसके बाद किसानों को यूरिया मिल सकी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा देखने को मिला है. इससे पहले भी इस प्रकार से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. वहीं बड़ी बात यह है कि पहले थम्ब मशीन बंद थी और जैसे ही अधिकारी मौके पर पहुंचे तो खुद ही मशीन चालू हो गई.

इससे साफ जाहिर होता है कि यूरिया बांटने में किस तरह धांधली की जा रही है. प्रदेश में शिवरा सिंह चौहान की सरकार है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा कहते हैं कि किसानों को किसी भी प्रकार से दुखी नहीं देखना चाहते हैं, लेकिन यहां देवास जिले में मुख्यमंत्री की बातों का कोई असर नहीं दिखाई देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details