देवास।केंद्र के नए कृषि कानून को लेकर एक ओर जहां किसान आंदोलन हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र के किसान इस नए कानून को किसान हितैषी कानून बता रहे हैं. किसानों को मंडियों में होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिल रहा है.
सतवास तहसील के ग्राम बधावा के किसान कमल पटेल का कहना है कि कृषि संशोधन बिल से किसानों को अच्छे भाव मिल रहे है. ITC का सेंटर भी खातेगांव क्षेत्र में खुल गया है, अब किसानों को बेहतर भाव मिल रहे है. यहां सेंटर पर किसानों के बैठने की भी व्यवस्था है, इलेक्ट्रॉनिक कांटा लगा हुआ है. यहां तुलाई और हम्माली भी नहीं लग रही और एक से दो घण्टे में भुगतान भी हो रहा है.