मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया नहीं मिलने से किसानों ने किया इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे जाम, सरकार को बताया नाकाम - khategaon tehsil

देवास में यूरिया की कमी के चलते किसानों ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे को जाम कर दिया.

Farmers jammed highway for not getting urea
यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने किया हाइवे जाम

By

Published : Nov 28, 2019, 1:19 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 1:58 PM IST

देवास। खातेगांव तहसील में यूरिया की कमी की वजह से किसान परेशान हैं, जिसके बाद गुस्साए किसानों ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे जाम कर दिया है. किसानों ने प्रदेश सरकार को नाकाम बताया है. साथ ही वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है.

बता दें कि यहां महज 360 बोरियां यूरिया खाद की आई है, जिसे लेकर हजारों की संख्या में किसानों ने हंगामा कर दिया. हंगामा इतना ज्यादा था कि एसडीएम संतोष तिवारी को मौके पर पहुंचना पड़ा, जिसके बाद किसानों को यूरिया वितरित की गई, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ किसानों को निराशा हाथ लगी.

यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने किया हाRवे जाम

किसानों का आरोप है कि ये सब प्रशासन और व्यापारी की मिलिभगत से हो रहा है. तीन ट्रक यूरिया आई थी, लेकिन मात्रा में कमी के चलते किसानों को ये नहीं मिल पा रहा है. पूरे जिले में यूरिया की कमी देखी जा रही है. यूरिया समय पर ना मिलने से किसानों की उपज में कमी आने की आशंका सता रही है.

Last Updated : Nov 28, 2019, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details