देवास। खातेगांव तहसील में यूरिया की कमी की वजह से किसान परेशान हैं, जिसके बाद गुस्साए किसानों ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे जाम कर दिया है. किसानों ने प्रदेश सरकार को नाकाम बताया है. साथ ही वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है.
यूरिया नहीं मिलने से किसानों ने किया इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे जाम, सरकार को बताया नाकाम - khategaon tehsil
देवास में यूरिया की कमी के चलते किसानों ने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे को जाम कर दिया.
बता दें कि यहां महज 360 बोरियां यूरिया खाद की आई है, जिसे लेकर हजारों की संख्या में किसानों ने हंगामा कर दिया. हंगामा इतना ज्यादा था कि एसडीएम संतोष तिवारी को मौके पर पहुंचना पड़ा, जिसके बाद किसानों को यूरिया वितरित की गई, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ किसानों को निराशा हाथ लगी.
किसानों का आरोप है कि ये सब प्रशासन और व्यापारी की मिलिभगत से हो रहा है. तीन ट्रक यूरिया आई थी, लेकिन मात्रा में कमी के चलते किसानों को ये नहीं मिल पा रहा है. पूरे जिले में यूरिया की कमी देखी जा रही है. यूरिया समय पर ना मिलने से किसानों की उपज में कमी आने की आशंका सता रही है.