फसल का सही मूल्य न मिलने पर किसानों ने किया चक्काजाम, प्रशासन ने दिया समाधान का आश्वासन - इंदौर- भोपाल हाइवे चक्काजाम
किसानों को उनकी फसल का उचित दाम न मिलने पर जमकर हंगामा किया. जिले के कृषि उपज मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंच रहे किसानों को मूल्य न मिलने पर ठगी का आरोप लगाया.
किसानों ने किया चक्काजाम
देवास। जिले की कृषि उपज मंडी में किसानों ने अनाज का सही मूल्य नहीं मिलने पर जमकर हंगामा किया. साथ ही किसानों ने एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया. किसान अपने अनाज लेकर कृषि उपज मंडी पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें उनके अनाज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है.
किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि फसल का सही मूल्य नहीं दिया जा रहा और हमारे साथ ठगी की जा रही है. आक्रोशित किसानों ने इंदौर- भोपाल हाईवे पर भी चक्काजाम कर दिया.
जिसके चलते प्रशासनिक खेमे में अफरातफरी मच गई. हंगामे के दौरान प्रशासन ने वहां पहुंचकर किसानों की परेशानी सुनी. साथ ही उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन देकर चक्काजाम खुलवाया.
Last Updated : Oct 24, 2019, 2:59 PM IST