देवास। किसान ऋण माफी योजना में सोसायटी में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर युवा किसान सेना का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में किसानों ने मण्डू पुष्कर स्थित धरनास्थल पर नारेबाजी करते हुए आंदोलन किया.
देवास: ऋण माफी योजना में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन - योजना
किसानों को दिए गए ऋण और किसान कर्ज माफी की सूची में दर्शाए गए ऋण में गड़बड़ी के कारण युवा किसान सेना ने प्रदर्शन कर एसडीएम जीवन सिंह रजक को ज्ञापन सौंपा है.
![देवास: ऋण माफी योजना में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2677760-thumbnail-3x2-dewas.jpg)
दरअसल जिले के ग्राम राजोदा की सोसाइटी में 3 से 4 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है. इलाके के ग्रामीण इससे पहले भी इस सबंध में कलेक्टर को शिकायत कर चुके थे, लेकिन कोई जांच नहीं कराई गई. इसी कड़ी में अब किसानों ने एक बार फिर एसडीएम जीवन सिंह रजक को ज्ञापन सौंपा है. वहीं राजोदा में किसानों के 400 से अधिक खाते हैं, जिसमें किसानों को दिए गए ऋण और किसान कर्ज माफी की सूची में दर्शाए गए ऋण में बड़ा अंतर है.
इसी सिलसिले में युवा किसान सेना ने विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं एसडीएम ने युवा किसान सेना के आंदोलनकरियों को पूरे मामले को लेकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है.