देवास।72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को खातेगांव मेंकिसान तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई. ये रैली नए तीन कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले निकाली गई. इस रैली में करीब 400 ट्रैक्टरों पर सवार होकर हजारों किसानों ने अपना विरोध दर्ज कराया.
किसान तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा सभी किसान ट्रैक्टर लेकर कन्नौद कृषि उपज मंडी परिसर में उपस्थित हुए, जहां से तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा की शुरुआत हुई. इस दौरान डीजे पर किसानी और देशभक्ति के गीत बजाए गए. रैली बायपास रोड से होते हुए साईं मंदिर, इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे, कन्नौद नगर से बाहर से वापस होकर एमजी मार्ग से होते हुए मंडी पहुंची. जहां यात्रा का समापन हुआ.
लगी लंबी लाइन
किसान तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर होने से करीब 3 किमी लंबी लाइन लग गई. यात्रा के दौरान पुलिस ने ट्रक, डंपर आदि को शहर से बाहर ही रोक दिया. किसान यात्रा के दौरान व्यवस्था संभालने के लिए कन्नौद ASP सूर्यकांत शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे.
पढ़ें-उज्जैन तपोभूमि में महावीर स्वामी का हुआ तिरंगा महामस्तकाभिषेक
भारी पुलिस बल तैनात
इस रैली के बारे में ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आज करीब 1 बजे से किसान तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा शुरू हुई, जिसमें करीब 300-400 ट्रेक्टर शामिल हुए. व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.