देवास।लॉकडाउन का असर किसानों और उनकी फसल पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन के कारण सब्जी उगाने वाले किसानों को काफी नकुसान हुआ है. लॉकडाउन के चलते मंडियों के बंद होने से किसानों की सब्जियां सड़ने लगी हैं, जिससे किसानों को नुकसान तो हो रहा है उनकी परेशानियां भी बढ़ गई हैं. सब्जियां खराब होने की वजह से किसानों को मजबूरन अपनी सब्जियां फेंकनी पड़ रही हैं. ऐसा ही नजारा देवास में देखने को मिला, जहां शिमला मिर्च किसान ने अपनी करीब 20 लाख की मिर्ची खेत के बाहर फिंकवा दी.
ये भी पढ़ें-खेतों में लॉक होकर रह गया पान, कोरोना ने गिराया दाम
चापड़ा के किसान प्रेम पाटीदार ने बताया कि उन्होंने पांच बीघा खेत में पिकाडोर और तीन बीघा खेत में शिमला मिर्ची लगाई थी. जिसमें चार लाख रुपए से ज्यादा की लागत आई थ. जब फसल पककर तैयार हुई तो पूरे देश में लॉकडाउन हो गया, जिस कारण भोपाल और इंदौर की थोक मंडियां बंद हो गई.