देवास। जिले के खातेगांव में कृषि विज्ञान केन्द्र बालगढ़ देवास के प्रधान वैज्ञानिक डॉ एके दीक्षित, डॉ महेंद्र सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी कृषि कन्नौद के कार्यालय में किसानों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमे खरीफ की फसल से जुड़ी समस्या एवं सुझावों पर विस्तृत चर्चा की गई.
भारतीय किसान संघ कन्नौद के किसानों ने देवास से आए कृषि वैज्ञानिक डॉ एके दीक्षित, एवं डॉ महेंद्र सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि आरके वर्मा से सोयाबीन, मक्के की फसल में लगने वाली बीमारियों को नियंत्रण करने पर भी चर्चा की गई. कन्नोद मार्केट में यूरिया खाद की कालाबाजारी और एक्सपायरी कीटनाशक दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग भी किसानों के द्वारा की गई. इस मीटिंग में भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश टांडी एवं नगर अध्यक्ष संतोष साहू, मीडिया प्रभारी माखन सिंह परमार एवं गजेंद्र सिंह सिसोदिया सहित अन्य किसान मौजूद थे.
देवासः कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से किया संवाद, दिए कई सुझाव - किसान संवाद कार्यक्रम
देवास में कृषि वैज्ञानिकों से किसानों के संवाद का कार्यक्रम का आयोजित किया गया. इस दौरान फसल में लगने वाली बीमारियों के नियंत्रण करने को लेकर चर्चा की गई.
कृषि वैज्ञानिकों के दल ने कन्नौद, कुसमानिया, मुहाई, जंजालखेड़ी, सोनखेड़ी ग्रामों में फसलों का निरीक्षण कर कृषकों को खरपतवार नाशक एवं कीटनाशक का उपयोग करने, खरपतवार नियंत्रण के देशी उपाय, डौरा चलाने के बारे में सलाह दी. कृषि वैज्ञानिकों ने भ्रमण के दौरान सोयाबीन की फसल में लगने वाले कीट एवं अन्य बीमारियों के बारे में बताया. साथ ही ये भी कहा कि, आवश्यकता अनुसार ही खरपतवार नाशक एवं कीटनाशक का उपयोग करें. जानकारी के आभाव में दवाइयां फसल को नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसलिए खरपतवार नाशक एवं कीटनाशक का एक साथ स्प्रे नहीं करना चाहिए.