देवास। प्रदेश की कमलनाथ सरकार किसानों की कर्ज माफी के दावे कर रही है, लेकिन हकीकत अलग ही बयां कर रही है. देवास जिले की कन्नौद तहसील के मालजीपुरा गांव में एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगा ली. मालजीपुरा गांव के आदिवासी किसान करण सिंह पर बैंक और सोसायटी का कर्ज था. जिसके चलते किसान को खाद-बीज नहीं मिला.
कर्ज के चलते किसान ने लगाई फांसी, खाद-बीज नहीं मिलने से था परेशान
देवास जिले के मालजीपुरा गांव के आदिवासी किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी क्योंकि कर्ज के चलते उसे खाद-बीज नहीं मिला था, जिससे वह परेशान था.
कर्ज के चलते किसान ने कर ली आत्महत्या
खाद बीज नहीं मिलने के चलते किसान पिछले तीन दिनों से परेशान था. आसपास के किसानों की बोवनी हो गई और उसके खेत में बुवाई नहीं होने से गुरुवार शाम को अपने ही घर में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. खातेगांव से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा मृत किसान के घर पहुंचे, उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया. साथ ही कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी पर सवाल उठाए है.