देवास। प्रदेश में भारी बारिश और फसलों में कीड़े लगने के कारण किसान इन दिनों दोहरी मार का सामना कर रहा है. इसी बीच एक किसान ने फसल खराब हो जाने के बाद जहर खाकर सुसाइड कर लिया.
जहर खाकर किसान ने दे दी जान, फसल खराब होने था दुखी - फसल खराब
सोयाबीन की फसल खराब होने से दुखी एक किसाने ने जहर खाकर जान दे दी. किसान नेमावर थाना क्षेत्र के पिपलिया नानकार गांव का रहने वाला था, उसके ऊपर करीब पांच लाख रुपए का कर्ज था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...
सोयाबीन की फसल खराब होने पर जिले के नेमावर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलिया नानकार में एक किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों के मुताबिक म्रतक किसान अपने खेत में गया था, जहां उसने खराब फसल देखी और दुखी होकर घर लौटा, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि किसान ने पिछले साल अपनी बेटियों की शादी की थी. उसके ऊपर 5 लाख रुपये का कर्ज था. नेमावर थाना एसआई ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. परिजनों के अनुसार किसान ने कीटनाशक दवाई पीकर जान दी है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.