मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज भी नहीं खुला खाद वितरण केंद्र, किसानों ने किया चक्काजाम

खाद वितरण केंद्र में खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. इसके साथ ही किसानों ने कृषि उपज मंडी में भी ताला जड़ दिया. किसानों ने जल्द खाद उपलब्ध न कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

खाद नहीं मिलने पर किसानों का हंगामा

By

Published : Nov 21, 2019, 3:44 PM IST

देवास। खाद वितरण केंद्र में खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने आगरा- मुंबई नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. इसके साथ ही किसानों ने कृषि उपज मंडी में भी ताला जड़ दिया. जिसमें किसानों के साथ काफी तादाद में महिलाएं भी शामिल थी. किसानों ने जल्द खाद उपलब्ध न कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

खाद नहीं मिलने पर किसानों का हंगामा

खाद वितरण केन्द्र माधव सेल्स कार्पोरेशन ने एक दिन पहले ही टोकन टोकन बांटा था लेकिन जब आज किसान खाद लेने पहुंचे तो केंद्र पर ताला जड़ा था. जिससे किसान नाराज हो गए और कृषि उपज मण्डी के बाहर चक्काजाम कर दिया. किसानों का आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी हो रही है. जिसके चलते 300 की खाद 350 में बेची जा रही है.

किसानों ने बताया कि उन्हें बताया गया कि खाद वितरण केंद्र के संचालक के यहां शादी है, इसलिए उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है लेकिन इसकी कोई नोटिस खाद वितरण केंद्र के बाहर नहीं लगाई. जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंचे बीएनपी थाना प्रभारी, तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानो को जल्द खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details