देवास। खाद वितरण केंद्र में खाद नहीं मिलने से परेशान किसानों ने आगरा- मुंबई नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया. इसके साथ ही किसानों ने कृषि उपज मंडी में भी ताला जड़ दिया. जिसमें किसानों के साथ काफी तादाद में महिलाएं भी शामिल थी. किसानों ने जल्द खाद उपलब्ध न कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
खाद वितरण केन्द्र माधव सेल्स कार्पोरेशन ने एक दिन पहले ही टोकन टोकन बांटा था लेकिन जब आज किसान खाद लेने पहुंचे तो केंद्र पर ताला जड़ा था. जिससे किसान नाराज हो गए और कृषि उपज मण्डी के बाहर चक्काजाम कर दिया. किसानों का आरोप है कि अधिकारियों की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी हो रही है. जिसके चलते 300 की खाद 350 में बेची जा रही है.