देवास।कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम देवसिरालिया में एक आदिवासी किसान ने वनरक्षक और चौकीदार पर मारपीट का आरोप लगाया है. घायल अवस्था में परिजन किसान को लेकर कन्नौद थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद किसान का प्राथमिक उपचार कराया गया.
वनरक्षक पर किसान ने लगाया मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Panigaon forest area
देवास के कन्नौद थाना क्षेत्र के देवसिरालिया गांव के एक किसान ने वनरक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, जिसके खिलाफ किसान ने रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पानीगांव वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवसिरालिया के आदिवासी किसान भीम सिंह ने पुलिस को बताया कि वो अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान वनरक्षक एवं चौकीदार ने उसका पाइप काट दिया. उसके बाद चौकीदार ने किसान का हाथ पकड़ा और वनरक्षक ने तंगिया(छोटी कुल्हाड़ी) से उसके साथ मारपीट की. जिससे किसान के हाथ-पांव में चोटें आई है.
वहीं किसान के चिल्लाने के बाद पत्नी, बेटे सहित अन्य किसानों ने उसे वनरक्षक से बचाया. इधर वनरक्षक ने भी किसान के खिलाफ कन्नौद थाने में मामला दर्ज कराया है. वनपक्षक का कहना है कि वन विभाग द्वारा पौधारोपण के लिए खुदवाये गए गड्डों में किसान ने मिट्टी भर दी है. वहीं कन्नौद थाना प्रभारी दोनों पक्षो ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच की बात कही है.