मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वनरक्षक पर किसान ने लगाया मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Panigaon forest area

देवास के कन्नौद थाना क्षेत्र के देवसिरालिया गांव के एक किसान ने वनरक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, जिसके खिलाफ किसान ने रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है.

Farmer accuses forest guard for assault in kannod dewas
किसान ने वनरक्षक पर लगाया मारपीट का आरोप

By

Published : Feb 25, 2020, 2:53 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 3:22 PM IST

देवास।कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम देवसिरालिया में एक आदिवासी किसान ने वनरक्षक और चौकीदार पर मारपीट का आरोप लगाया है. घायल अवस्था में परिजन किसान को लेकर कन्नौद थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद किसान का प्राथमिक उपचार कराया गया.

किसान ने वनरक्षक पर लगाया मारपीट का आरोप

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पानीगांव वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवसिरालिया के आदिवासी किसान भीम सिंह ने पुलिस को बताया कि वो अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान वनरक्षक एवं चौकीदार ने उसका पाइप काट दिया. उसके बाद चौकीदार ने किसान का हाथ पकड़ा और वनरक्षक ने तंगिया(छोटी कुल्हाड़ी) से उसके साथ मारपीट की. जिससे किसान के हाथ-पांव में चोटें आई है.

वहीं किसान के चिल्लाने के बाद पत्नी, बेटे सहित अन्य किसानों ने उसे वनरक्षक से बचाया. इधर वनरक्षक ने भी किसान के खिलाफ कन्नौद थाने में मामला दर्ज कराया है. वनपक्षक का कहना है कि वन विभाग द्वारा पौधारोपण के लिए खुदवाये गए गड्डों में किसान ने मिट्टी भर दी है. वहीं कन्नौद थाना प्रभारी दोनों पक्षो ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच की बात कही है.

Last Updated : Feb 25, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details