मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, जल्द मांगे पूरी न होने पर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल - किसानों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

देवास में किसानों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान किसानों ने मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने की धमकी दी है.

किसानों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Sep 1, 2019, 7:42 AM IST

देवास । प्रदेश के किसानों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों का आरोप है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने वादों पर खरी नहीं उतर रही है. जिसके कारण किसानों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. इसी कड़ी में खातेगांव बस स्टेण्ड के पास भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है. आक्रोशित

देवास में किसानों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

किसानों ने इस बीच कमलनाथ सरकार के वचन पत्र की नगर में अर्थी निकालकर भारी विरोध किया. देवास जिले के खातेगांव में 26 अगस्त से बस स्टेण्ड पर किसानों की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनीयन के जिलााध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल ने धरना प्रदर्शन दिया. उन्होंने किसानों से आवहन करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि किसानों को अपनी असली ताकत दिखानी होगी.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों की माग बीमा भावांतर के रूपये और कांग्रेस सरकार द्वारा 2 लाख कर्ज माफी की घोषणा की गई थी. जो अभी तक पूरी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details