मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फलाहारी बाबा की मनाई गई पुण्यतिथि , हजारों लोग हुए शामिल - महंत बद्रीदास महाराज

देवास जिले की बागली तहसील के मालवांचल में फलाहारी बाबा की पुण्यतिथि पर उमड़ा आस्था का सैलाब.

फलाहारी बाबा की पुण्यतिथि पर उमड़ा आस्था का सैलाब

By

Published : Sep 10, 2019, 10:51 AM IST

देवास। जिले की बागली तहसील के मालवांचल में प्रसिद्ध जटाशंकर तीर्थ के संस्थापक व बागली अंचल के तपोनिष्ठ सन्त श्री केशवदास जी महाराज की 14 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जटाशंकर में भारी वर्षा के बावजूद श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

फलाहारी बाबा की पुण्यतिथि पर उमड़ा आस्था का सैलाब
बता दें कि महंत बद्रीदास महाराज द्वारा फलाहारी बाबा की समाधि पर गुरूपादुका का पूजन और अभिषेक व महाआरती की गई, इसी दौरान खाकी अखाड़े के सन्त ब्रह्मजनों व दूर दूर से आये बाबा के अनुयायियों का तांता लगा रहा. वहीं इस मौके पर फलाहारी भंडारे का भी आयोजन किया गया और साथ ही बता दें कि फलाहारी बाबा की प्रेरणा से बागली में सालभर सैकड़ों भंडारे व यज्ञ सम्पन्न होते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details