फलाहारी बाबा की मनाई गई पुण्यतिथि , हजारों लोग हुए शामिल - महंत बद्रीदास महाराज
देवास जिले की बागली तहसील के मालवांचल में फलाहारी बाबा की पुण्यतिथि पर उमड़ा आस्था का सैलाब.
फलाहारी बाबा की पुण्यतिथि पर उमड़ा आस्था का सैलाब
देवास। जिले की बागली तहसील के मालवांचल में प्रसिद्ध जटाशंकर तीर्थ के संस्थापक व बागली अंचल के तपोनिष्ठ सन्त श्री केशवदास जी महाराज की 14 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जटाशंकर में भारी वर्षा के बावजूद श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.