मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत का नकली लेटर हेड बनाकर लगाया चूना, प्रशासन ने सील की दुकान - dewas news

देवास जिले के बागली क्षेत्र में कंप्यूटर दुकान संचालक ने फर्जी सील बनाकर पंचायत के अवैध तरीके से काम करवाए हैं. इसी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है.

Fake letterhead of gram panchayat made in bagli
ग्राम पंचायत का नकली लेटरहेड बनाया

By

Published : Jul 13, 2020, 4:32 PM IST

देवास। बागली उदयनगर थाना क्षेत्र में एक कंप्यूटर संचालक के ग्राम पंचायतों के फर्जी लेटर हेड बनाकर गलत तरीके से उपयोग करने की शिकायत मिली है. जिसकी जानकारी लगते ही उदयनगर तहसीलदार ने दुकान सील कर उपकरण जब्त कर लिए हैं.

उदयनगर तहसील के श्यामपुरा, पांडूतालाब ,कनाड, सीतापुरी के सचिव ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को शिकायत दर्ज कराने के बाद उदयनगर तहसीलदार ने दुकान पर पहुंचकर उपकरण जब्त करने की कार्रवाई की है.

दरअसल उदयनगर थाना के पाण्डुतालब गांव में साक्षी कंप्यूटर सेंटर पर 6 ग्राम पंचायतों के फर्जी लेटर हेड पाए गए, जिस पर कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details