मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नकली आर्मी ऑफिसर बनकर कैंटीन से सस्ता सामान दिलाने का देता था झांसा

देवास के नाहर दरवाजा थाना में नकली आर्मी ऑफिसर आरोपी ने लोगों के साथ लाखों की ठगी कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी लोगों को सस्ता सामान दिलाने का झांसा देता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी आर्मी ऑफिसर

By

Published : Sep 26, 2019, 2:44 AM IST

देवास। नाहर दरवाजा थाना में नकली आर्मी ऑफिसर बनकर एक युवक ने लाख की ठगी कर ली है. आरोपी खुदको मेजर विहान सिंह शेरगिल बताकर लोगों को झांसा देकर आर्मी केंटीन से सामने दिलवाने का वादा करता था.


ठग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कई लड़कियों को भी ठगना कबूल किया है.द रअसल शहर के नितिन लॉज के मालिक नितिन ठाकुर ने पुलिस को जानकारी दी की 2 माह पहले एक व्यक्ति आर्मी की ड्रेस पहन कर उनके होटल में पांच-छह दिन तक रात का खाना खाता था,

पुलिस ने गिरफ्तार किया फर्जी आर्मी ऑफिसर


इसी दौरान उसने होटल मालिक नितिन से दोस्ती कर ली और उसे कैंटीन से सस्ता सामान दिलाने का लालच दिया. जिस पर नितिन ने लैपटॉप लाने के लिए उसे 20 हज़ार दे दिए. जब एक महीने तक लैपटॉप नहीं मिला तो नितिन ने आरोपी को फोन किया, फोन पर आरोपी ने कहा कि 5 हज़ार रुपये और लगेंगे, नितिन को समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी हुई है.


उसने उसे 5 हज़ार देने के बहाने देवास बुलाया और पुलिस को सूचना कर दी. नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.आरोपी ने खुद को फर्जी आर्मी अफसर बनकर कई लोगों से ठगी की थी. आरोपी इंदौर में ठगी के मामले में 1महीने तक जेल में भी रहा था. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक रूप से 10 से 15 लोगों से 4 से 5 लाख की ठगी का पता चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details