मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM उखाड़ रहे बदमाश CCTV कैमरे में हुए कैद, गार्ड के शोर मचाने पर भागे - ATM theft case in Dewas

देवास जिले में एसबीआई के एटीएम को कुछ बदमाशों ने चेन से बांधकर उखाड़ने की कोशिश की, हालांकि वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. ये पूरा वाकया मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

failed attempt to pull out an ATM machine captured in CCTV in dewas
एटीएम में चोरी का मामला

By

Published : Jan 13, 2020, 11:57 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 1:19 PM IST

देवास। बीती रात एसबीआई के एटीएम को कुछ बदमाशों ने चेन से बांधकर उखाड़ने की कोशिश की, बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. पुलिस के मुताबिक घटना एबी रोड स्थित जुनेजा इलेक्ट्रॉनिक के पास लगे ATM की है. अज्ञात आरोपियों द्वारा सफेद रंग की टवेरा कार से जंजीर की मदद से ATM को उखाड़ने का विफल प्रयास CCTV कैमरे में कैद हो गया.

एटीएम में चोरी का मामला

जब ATM को अज्ञात आरोपी कार से खींच रहे थे, उसी दौरान गार्ड ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसकी वजह से बदमाश मौके से फरार हो गए. CSP अनिल सिंह राठौर ने बताया कि, फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही गार्ड के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों पर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details