देवास। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भारी बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलों पर चिंता जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों की हर संभव मदद करेगी. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में मोदी सरकार किसानों के साथ है. फग्गन सिंह कुलस्ते पूर्व सीएम कैलाश की जोशी की पत्नी तारादेवी के निधन पर श्रद्धांजलि देने हाटपिपल्या पहुंचे हुए थे.
किसानों के साथ खड़ी है मोदी सरकार, फसलों के नुकसान पर कृषि मंत्री से करूंगा बातः फग्गन सिंह कुलस्ते - dewas news
पूर्व सीएम कैलाश जोशी की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करने हाटपिपल्या पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बाढ़ से बर्बाद हुई किसानों की फसलों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को हर संभव मदद देगी.
फग्गन सिंह का बयान
फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि बारिश से सबसे ज्यादा सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है. केंद्र सरकार किसानों के साथ हर समय खड़ी है. इस विषय में जल्द से जल्द प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री से बात की जाएगी. जिसके बाद किसानों की मदद की जाएगी.
कर्जमाफी पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों से झूठे वादे किए थे. प्रदेश की जनता का कमलनाथ सरकार से भरोसा उठ गया है. कमलनाथ सरकार की उम्र बहुत कम है. इस सरकार का कोई भरोसा नहीं है कि कब गिर जाए.
Last Updated : Sep 30, 2019, 10:32 AM IST