मध्य प्रदेश

madhya pradesh

देवास में एक्सपायरी डेट के स्नैक्स के पैकेट जब्त

By

Published : Feb 23, 2021, 11:22 AM IST

देवास में प्रशासनिक टीम ने एक कंपनी में छापामार कर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट के स्नैक्स के पैकेट जब्त किए हैं.

Expiry date snacks seized
एक्सपायरी डेट के स्नैक्स

देवास।शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक स्नैक्स बनाने वाली कंपनी में पुलिस ने छापामारा है. मौके से पुलिस ने स्नैक्स के 48 बड़े पैकेट एक्सपायरी डेट के जब्त किए हैं. पुलिस को ऐसी शिकायत मिली थी की स्नैक्स खाने के बाद एक लड़की की तबियत बिगड़ी थी, जिसके पिता ने औद्योगिक थाने पर शिकायत की थी. लड़की ने बायपास स्थित एक रेस्टोरेंट से स्नैक्स खरीदा था. जिसके बाद पूछताछ में खुलासा हुआ कि कंपनी ने एक्सपायरी डेट के पैकेट्स बेचे हैं. इस पर टीम फैक्ट्री पहुंची और कार्रवाई की.

एक्सपायरी डेट के स्नैक्स जब्त

सोमवार को CSP विवेक सिंह चौहान, औद्योगिक थाना क्षेत्र प्रभारी अनिल शर्मा और खाद्य अधिकारी की टीम कार्रवाई करने पहुंची. इस दौरान बड़ी संख्या में एक्सपायरी डेट का स्नैक्स जब्त किया गया. खाद्य अधिकारी ने स्नैक्स और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिए हैं.

जबलपुर: नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, एक आरोपी गिरफ्तार

CSP विवेक सिंह चौहान ने बताया कि एक लड़की ने एक्सपायरी डेट के स्नैक्स खा लिए थे, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई थी. उसके पिता ने शिकायत की थी, जिसके आधार पर ये कार्रवाई की गई है. यहां से एक्सपायरी डेट की सामग्री जब्त की गई है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details