देवास। शहर में जिला आबकारी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया. जिसके तहत कार्रवाई करते हुये आबकारी पुलिस ने एक पिकअप से चैकिंग के दौरान 30 पेटी अवैध देशी शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर की अगुवाई में की गई थी.
30 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन भी जब्त - vikramdeep singh
देवास में आबकारी पुलिस ने एक पिकअप से 30 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है.
बता दें आबकारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर से एक कार अवैध शराब लेकर शहर में आ रही है. आबकारी पुलिस ने नाकाबंदी कर कारों की चैकिंग करना शुरु किया. जिसमें गाड़ी नंबर MP 41GA 1952 के एक पिकअप से 30 पेटी शराब बरामद की. जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है.
पुलिस ने गाड़ी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ईसाक खान और रईस खान लोहारी गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. आबकारी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक देवास ने बताया कि आबकारी पुलिस शहर में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.