मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग की कार्रवाई, अवैध शराब जब्त कर नष्ट की - अवैध हाथभट्टी शराब नष्ट

देवास में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान 49 हजार रुपए की अवैध हाथभट्टी शराब और लगभग 900 लीटर महुआ जब्त कर नष्ट की गई.

excise department took action
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

By

Published : May 14, 2021, 3:48 PM IST

देवास। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर आबकारी विभाग अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और बेचने के विरुद्ध विशेष अभियान चला रहा है. कार्रवाईयां की जा रही है. सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर ने बताया कि इसी कड़ी में आज कंट्रोल रूम प्रभारी आर पी दुबे के नेतृत्व में वृत्त देवास ब में अम्बेडकर नगर और प्रताप नगर में अवैध शराब अड्डों पर प्रभावी कार्रवाई की गई. कार्रवाई में कुल 20 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जब्त, 03 चलित हाथ भट्टी और लगभग 900 लीटर महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया गया. जब्त समस्त सामग्री की कीमत लगभग 49हजार रुपए है. कार्रवाई में कुल 6 केस मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए.

शिवराज सरकार करेगी शराब की होम डिलीवरी

कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर ने बताया कि इसी कड़ी में आज कंट्रोल रूम प्रभारी आर पी दुबे के नेतृत्व में वृत्त देवास में अम्बेडकर नगर और प्रताप नगर में अवैध शराब अड्डों पर प्रभावी कार्रवाई की गई. कार्रवाई में कुल 20 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जब्त, 03 चलित हाथ भट्टी और लगभग 900 लीटर महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया गया. जब्त समस्त सामग्री की कीमत लगभग 49हजार रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details