मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अगरबत्ती के कॉटन में छुपा कर ले जा रहे थे अवैध शराब, वाहन सहित ड्राइवर गिरफ्तार

देवास में आबकारी विभाग ने अवैध शराब परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 155 पेटी अवैध अग्रेंजी शराब जब्त की है. खास बात यह है कि यह शराब अगरबत्ती के कॉटन में छुपा कर ले जाई जा रही थी.

By

Published : Oct 17, 2019, 11:17 PM IST

आबकारी विभाग की कार्रवाई

देवास। कलेक्टर श्रीकांत पांडे के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त ने अपनी टीम के साथ अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एक वाहन को जब्त किया है. आबकारी विभाग ने कार्रवाई के दौरान 155 पेटी अग्रेंजी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है.

आबकारी विभाग की कार्रवाई

बता दें अंग्रेजी शराब की पेटियों को अगरबत्ती के कॉटन से कवर किया गया था. जिस पर लिखा था कि यह अगरबत्तियां असम राज्य में विक्रय की जा रही है. इससे पहले भी अवैध शराब के कई मामले देवास जिले में सामने आते रहे हैं. लेकिन अगरबत्ती के कॉटन में शराब भरने का मामला पहली बार सामने आया है.

आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवास-इंदौर रोड पर से अवैध शराब से भरा एक ट्रक निकलने वाला है. जिस पर संज्ञान लेते हुए हमने तत्काल कार्रवाई की और वाहन सहित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details