देवास।जिले में आबकारी विभाग एवं पुलिस द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को आबकारी में अवैध शराब के निर्माण के अड्डों पर दबिश देने पर बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी शराब एवं लहान बरामद हुआ.
अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई, 154 लीटर शराब जब्त - आबकारी विभाग
पुलिस ने 154 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 6800 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया. महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया. बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख 70 हजार 800 रुपए है.
आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर और एसडीओपी बागली राकेश व्यास के मार्गदर्शन में आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जिले के राघोगढ़, अखेपुर और बरोठा क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण के अड्डों पर दबिश देने पर बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी मदिरा एवं लहान बरामद हुआ. जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 7 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए. साथ ही 154 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 6800 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया. महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया.