देवास। शहर के भगत सिंह मार्ग स्थित एक गली में प्लास्टिक की थैली में लिपटा भ्रूण मिला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला भी मौके पर पहुंच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कचरे में मिला 6 माह का भ्रूण, पुलिस ने शुरू की जांच - प्लॉस्टिक की थैली में भ्रूण मिला
देवास जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां शहर के भगत सिंह रोड पर एक गली में 6 माह का भ्रूण मिला है. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, भगत सिंह मार्ग स्थित एक बैटरी रिपेयरिंग की दुकान पर काम करने वाले नासिर हसन उर्फ नोशाद ने गली में पड़े भ्रूण को देखा जो कि एक प्लास्टिक की थैली में लिपटा हुआ था. नोशाद ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने जिला चिकित्सालय को सूचना दी, जिसके बाद शव को कब्जे में ले लिया गया और जिला अस्पताल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक गली में मिला भ्रूण करीब 6 माह का बताया जा रहा है, फिलहाल मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.