मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

22 साल बाद दुकान पर बुजुर्ग महिला को मिला कब्जा, सीएम का जताया आभार - removal of illegal possession

देवास जिले में बुजुर्ग महिला की दुकान पर कुछ बदमाशों ने कब्जा कर रखा था, जिसकी महिला ने लिखित शिकायत की थी. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग महिला को उसकी दुकान का कब्जा दिलवाया. दुकान वापस पाकर पीड़ित महिला ने सीएम कमलनाथ आभार जताया.

Aggrieved elderly woman thanked Kamal Nath Sarkar
पीड़ित बुजुर्ग महिला ने कमलनाथ सरकार का किया धन्यवाद

By

Published : Jan 2, 2020, 10:28 PM IST

देवास। प्रदेशभर में मुख्यमंत्री कमलनाथ के सख्त आदेश पर भू- माफिया समेत अन्य अपराधियों पर कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में देवास की बुजुर्ग महिला नूर बानो ने अपनी दुकान पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए लिखित शिकायत की थी. जिस पर कलेक्टर, SP ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित को उसकी दुकान वापस दिलवाई है.

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने कमलनाथ सरकार का किया धन्यवाद

ये है पूरा मामला

जिले में बीते दिनों बत्ती चौराहा के पास स्थित एक दुकान पर दस हजार के इनामी बदमाश सलीम ने कब्जा कर रखा था. जिसकी लिखित शिकायत महिला ने अपनी दुकान के सभी दस्तावेजों के साथ कलेक्टर, SP को दी थी. शिकायत मिलते ही कलेक्टर, SP ने जिला प्रशासन की टीम को भेजा, जिसके बाद पीड़ित महिला को उसकी दुकान का कब्जा दिलवाया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने कमलनाथ सरकार को धन्यवाद दिया है. साथ ही जिला प्रशासन का भी धन्यवाद किया है. बुजूर्ग महिला को अपनी दुकान का कब्जा मिलते ही वह अपनी दुकान पर सुकून से बैठी और हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details