देवास। जिले के कुसमानिया आमला मार्ग विक्रमपुर के पास गुरुवार शाम को एक पिकअप वाहन ने दूसरे पिकअप वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में मजदूर से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे पिकअप में सवार आठ मजदूर और बच्चे घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो पिकअप वाहनों में भिड़ंत, आधा दर्जन लोग घायल - Road accident in dewas
देवास जिले के कुसमानिया आमला मार्ग विक्रमपुर के पास गुरुवार शाम को एक पिकअप वाहन ने दूसरे पिकअप वाहन को टक्कर मार दी. हादसे में मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
दरअसल देवास जिले के कुसमानिया आमला मार्ग विक्रमपुर के पास गुरुवार शाम करीब पांच बजे एक वाहन ने मजदूर लेकर जा रहे दूसरे पिकअप वाहन को टक्कर मार दी. जिससे मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में आधा दर्जन मजदूर व बच्चे घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए घायलों को खातेगांव अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
पिकअप वाहन में बैठे सुखराम ने बताया कि वे लोग सवासड़ा मूंग काटने गए थे. जहां से वापस अपने गांव विक्रमपुर आ रहे थे. उसी दौरान करीब शाम 5 बजे विक्रमपुर की ओर से आ रही पिकअप वाहन ने उनकी पिकअप वाहन को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया. जिससे मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. उन्होंने बताया कि पिकअप वाहन में करीब 16 मजदूर 6 बच्चे बैठे थे. जिनमें से 8 लोगों को चोट आई है.