मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सट्टे के अड्डे पर पुलिस की दबिश से आठ सटोरिए गिरफ्तार

देवास पुलिस ने उज्जैन रोड और आंनद नगर में दबिश देते हुए सट्टा खेलने और खिलाने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनके पास से 6 हजार से ज्यादा नकदी भी बरामद की गई है.

Dewas
कोतवाली पुलिस ने पकड़े सटोरिए

By

Published : Jan 2, 2021, 3:02 PM IST

देवास। जिले में सट्टे के अड्डों पर लगातार पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है, जिसके चलते शुक्रवार को उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे व आनंद नगर में चलाए जा रहे सट्टे के अड्डे पर दबिश दी. जहां से कोतवाली पुलिस ने 6 हजार 600 रुपए बरामद किए है.

कोतवाली पुलिस ने पकड़े सटोरिए

दरअसल दो दिन पूर्व सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें लोग खुल्ले आम सट्टा खेलते दिखे थे. 2:30 मिनट के वीडियो में जो वीडियो बना रहा था वो भी खुद सट्टा लगा रहा था. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस ने इस पर दबिश देकर 8 लोगों को सट्टे के अड्डे से धर दबोचा.

कोतवाली टीआई उमराव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम ने सट्टे के अड्डे पर दबिश दी थी जहां से हमने 8 लोगों को धर दबोचा है, जिनसे 6 हजार 600 रुपये बरामद किए गए है. जिन पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details