मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवासः कोरोना के चलते पितृ मोक्ष अमावस्या पर नर्मदा में स्नान करने पर लगी रोक - पितृ मोक्ष अमावस्या पर कोरोना का असर

देवास जिले के सभी नर्मदा घाटों पर कोरोना के चलते इस बार पितृ अमावस्या पर लोगों के स्नान पर रोक लगाई गयी थी. जिसके चलते जिले में नर्मदा के सभी घाट सूने नजर आए.

Effect of corona on pitra moksha amavasya
पितृ मोक्ष अमावस्या पर कोरोना का असर

By

Published : Sep 17, 2020, 6:52 PM IST

देवास।पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर इस बार कोरोना के चलते नर्मदा नदी में लोगों के स्नान पर रोक लगाई गयी थी. जिला प्रशासन ने लोगों को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया था. इस दौरान प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने भी घाटों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

नेमावर में नर्मदा का नाभि स्थल होने से स्नान का महत्व और भी बढ़ जाता है. इसलिए यहां पितृ मोक्ष अमावस्या पर लाखों की संख्या में लोग हर साल स्नान करने पहुंचते थे. लेकिन कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालु इस बार यहां पितृों तर्पण नहीं कर सकें. पुलिस ने कहा कि यह सब लोगों की सुरक्षा के लिहाज से किया गया है. केवल नेमावार ही नहीं बल्कि जिले के सभी घाटों पर लोगों के स्नान और आने पर रोक लगाई गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details