देवास। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार देवास जिले के कुसमानिया पहुंचे. यहां इंदर सिंह परमार ने कमल किशोर परमार के यहां शोक संवेदना व्यक्त की और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस बीच में मीडिया से रूबरु होते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कोरोना से संभलने की लोगों से अपील की. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल की परीक्षाओं को लेकर बयान देते हुए बताया कि स्कूल के एग्जाम तय समय पर ही होंगे. राज्य सरकार इसमें कोई फरेबदल नहीं करेगी. हमारे रिपोर्टर ने स्कूल शिक्षा मंत्री से कुछ सवाल किए जिसके बाद उन्होंने इस प्रकार दिए.
सवाल: कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, आगे लॉक डाउन लगेगा?
जवाब: अभी कुछ शहरों में रविवार को लॉक डाउन करने का निर्णय सरकार ने किया है. बाकी लगातार कोरोना की समीक्षा करते हुए जैसी परिस्थिति बनेगी वैसे निर्णय लिए जाएंगे.
सवाल: कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों की परीक्षाओं का क्या होगा?
जवाब: स्कूल की परीक्षाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक ही आयोजित होगी, परीक्षाओं को रोका नहीं जा रहा है. स्कूल की जो कक्षा संचालित हो रही थी उन्हें 31 मार्च तक स्थगित किया गया है.