मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर डंपर की बाइक से टक्कर, दो की मौके - Road accident on Indore-Betul National Highway

देवास में इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक महिला घायल हो गई.

Road accident
सड़क हादसा

By

Published : Feb 5, 2021, 11:43 AM IST

देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर बिजवाड चौराहे पर एसआर पेट्रोल पंप के पास एक डंपर ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक महिला घायल हो गई.

बिजवाड चौकी प्रभारी राहुल रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआर पेट्रोल पंप के पास एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार मुखराम और किशन की मौके पर मौत हो गई, वहीं कमलाबाई घायल हो गई, उन्हे उपचार हेतु हंड्रेड डायल के पायलेट विकास भाटी, आरक्षक भूपेंद्र ने कन्नौद हॉस्पिटल पहुंचाया, वहीं डंपर मौके से फरार बताया जा रहा है.

गौरतलब है की देवास जिले के खातेगांव तहसील में नर्मदा से रेत का ओवर लोडिंग परिवहन लगातर जारी है. इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर ये डम्पर यमदूत बनकर दौड़ रहे है, जो कि लगातार हादसों का कारण बन रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details